ज़िला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित, शाजापुर (म.प्र.)
सशक्त सहकारिता, समृद्ध मध्यप्रदेश

हमारे बारे में


छोटे किसानों का बड़ा बैंक

हमारा बैंक “छोटे किसानों का बड़ा बैंक” है। हम अपने ग्राहकों, उपभोक्ताओं एवं कृषकों के सबसे नजदीक होने का दावा करते हैं, और यह दावा हमारी गुणवत्तापूर्ण, पारदर्शी एवं विश्वसनीय सेवाओं के कारण है।

प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों के माध्यम से हम ग्रामीण अंचलों तक अपनी पहुँच बनाए हुए हैं, जिससे किसानों को व्यापक एवं त्वरित वित्तीय सेवाएं समय पर उपलब्ध हो सकें। हमारी प्राथमिकता सदैव कृषकों की सुविधा और संतुष्टि रही है।

हम जिले में कृषकों की वित्तीय साक्षरता एवं जागरूकता के लिए निरंतर सघन अभियान चला रहे हैं। जिले के किसानों की सबसे बड़ी प्रतिनिधि संस्था होने के नाते हमारा यह दायित्व है कि हमारी सफलता केवल बैंक के विकास में नहीं, बल्कि किसानों के आर्थिक रूप से सक्षम और जागरूक बनने में निहित है।

हम केवल व्यवसायिक लाभ में विश्वास नहीं रखते, बल्कि हमारा मुख्य उद्देश्य है कि जनता का विश्वास और सहकारिता की भावना हमारे बैंक पर निरंतर बढ़ती रहे। यही हमारे संगठन की सबसे बड़ी पूंजी है।

प्रदेश की सहकारिता व्यवस्था में हमारे बैंक ने अपने कार्यों से एक विशिष्ट एवं गौरवपूर्ण स्थान बनाया है। भविष्य में भी हम नवीन तकनीकों, डिजिटल बैंकिंग सेवाओं और ग्राहक-केंद्रित दृष्टिकोण के माध्यम से सहकारिता के क्षेत्र में नई ऊँचाइयाँ प्राप्त करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

इस मिशन में हमारे सहकारी बंधु, बैंक के अधिकारी और कर्मचारी निरंतर परिश्रम, समर्पण और सेवा भावना से जुड़े हुए हैं। हम सबका एक ही लक्ष्य है — “किसान समृद्ध, बैंक समर्थ”

सहकार ही शक्ति है — किसानों की प्रगति ही हमारे बैंक की सच्ची सफलता है।

दृष्टि (Vision)

हमारा दृष्टि है कि हम किसानों और स्थानीय समुदायों के लिए एक विश्वसनीय और नवाचार-प्रधान बैंक बनें, जो सभी वित्तीय जरूरतों में पारदर्शिता, सुरक्षा और सुविधा प्रदान करे।

मिशन (Mission)

हमारा मिशन है कि हम वित्तीय समावेशन, डिजिटल बैंकिंग और ग्राहक-केंद्रित सेवाओं के माध्यम से खरगोन जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में सहकारी बैंकिंग को सशक्त और सुलभ बनाएं।